हिमाचल: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए आईआईटी मंडी में तैयार ड्रोन

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी में तैयार ड्रोन भी इस्तेमाल किए गए थे। यहां से 15 ड्रोन भारतीय सेना को भेजे गए थे। गुरुवार को दीक्षांत समारोह में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के इस संस्थान ने जब देश को आधुनिक तकनीक वाले ड्रोन की आवश्यकता हुई, तब देश हित में अपना अहम योगदान दिया है। आज भी संस्थान उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र डीआरडीओ के साथ आधुनिक ड्रोन बनाने में अधिक विस्तार से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी हिमालय में सीखने और नवाचार के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करता रहा है।

संस्थान ने अंतर्विषयक अनुसंधान का एक ऐसा केंद्र स्थापित किया है जो तकनीकी प्रगति और मानवीय मूल्यों के बीच पुल का काम करता है। हमारे स्नातक न केवल उत्कृष्ट इंजीनियर-वैज्ञानिक हैं, बल्कि वे ऐसे तकनीकी नवाचारों के माध्यम से स्थिरता की चुनौतियों का सामना करते हैं, जो स्थानीय और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं। साल 2009 में स्थापित आईआईटी ने 16 वर्षों की यात्रा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। संस्थान की ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब प्रौद्योगिकी के दौर में नित नए आयाम हासिल कर रही है। आईआईटी की ओर से शुरू किया गया अर्ली वार्निंग सिस्टम बेहतर काम कर रहा है। इससे न केवल भूस्खलन की जानकारी मिल रही है, वहीं भूकंप की भी अर्ली जानकारी यह सिस्टम प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube