ऑस्ट्रिया की यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा आईआईटी खड़गपुर

ऑस्ट्रिया की टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ ग्राज (TU Graz) का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आईआईटी खड़गपुर पहुंचा। इस दौरे का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को और मजबूत करना था।

संस्थान की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान संयुक्त शोध परियोजनाओं, छात्र विनिमय कार्यक्रमों और साझा शैक्षणिक पाठ्यक्रमों पर चर्चा की गई। यह सहयोग भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी ढांचे के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।

पहले से हो रहा साझेदारी में काम

बयान में कहा गया कि TU Graz के इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोवेव एंड फोटोनिक इंजीनियरिंग और इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी पहले से ही आईआईटी खड़गपुर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के साथ बैठक की, जिसमें हार्डवेयर सिक्योरिटी और क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल्स से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व TU Graz के रेक्टर हॉर्स्ट बिशोफ (Horst Bischof) ने किया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए, जिससे अकादमिक सहयोग को औपचारिक रूप मिला।

TU Graz ने आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को इंटर्नशिप और विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित करने में रुचि दिखाई। साथ ही, दोनों संस्थान संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम और Erasmus+ International Credit Mobility जैसी अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में भागीदारी पर भी विचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube