
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में माैसम शुष्क बना हुआ है लेकिन ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बीती राज सीजन की सबसे ठंडी रात रही। राज्य के 19 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। जबकि तीन स्थानों पर यह माइनस व एक जगह शून्य में दर्ज किया गया है। सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी का न्यूनतम पारा शिमला से कम दर्ज किया गया है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
जानें माैसम पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 16 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं सुंदरनगर में व बिलासपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया है। राजधानी शिमला में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान गिरकर 10 से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 7.7, भुंतर 5.0, कल्पा 0.4, ऊना 9.0, नाहन 10.6, केलांग -2.5, पालमपुर 7.0, सोलन 5.8, मनाली 3.1, कांगड़ा 7.6, मंडी 8.7, बिलासपुर 10.8,हमीरपुर 7.4, कुफरी 6.9, कुकुमसेरी -3.0, नारकंडा 5.1, भरमाैर 6.2, रिकांगपिओ 3.8, सेऊबाग 4.6, बरठीं 8.9, कसाैली 11.7, सराहन 9.0, देहरा गोपीपुर 9.0, ताबो -5.3 व बजाैरा में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कुल्लू में पटरी पर लाैटने लगा पर्यटन कारोबार
उधर, कुल्लू जिले में आपदा के बाद पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। जून के बाद घाटी का पर्यटन पूरी तरह से शून्य हो गया था और आपदा ने घाटी के पर्यटन को चौपट कर दिया था। लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं और पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। ब्यास नदी की तेज धाराओं में इन दिनों तीन राफ्टिंग स्ट्रैच में तीन सौ से अधिक राफ्टें हर रोज सैलानियों को रोमांच का सफर करवाने के लिए उतर रही हैं। जिसमें हर रोज काफी अधिक संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के रोमांच का आनंद ले रहे हैं। इससे सिर्फ पर्यटकों को ही रोचिंत होने का आनंद नहीं मिल रहा बल्कि युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिल रहा है।



