डीयू ने जारी किया परीक्षा फॉर्म लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय की नवंबर-दिसंबर में होने वाली सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कोर्सेज की ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं (पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर) के लिए अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए छात्रों के लिए राहत की खबर है। डीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

अब छात्र 20 नवंबर शाम 5:30 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर कर सकते हैं। इंटेंसिव सर्टिफिकेट, इंटेंसिव डिप्लोमा व इंटेंसिव एडवांस डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षा के लिए इसी तिथि तक फॉर्म भरना है।

छात्र डीयू की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल का लिंक https://durslt.du.ac.inm u_ExamForm_ND2025/StudentportaMndexpa ge.aspx भी जारी किया गया है।

कॉलेज 21 नवंबर तक करेंगे फॉर्म की पुष्टि

विद्यार्थियों को पोर्टल पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरने से पहले नामांकन नंबर के माध्यम से पंजीकरण करना है। कॉलेज, विभाग व फैकल्टी को इस लिंक पर पहले से भरे हुए फॉर्म की पुष्टि 21 नवंबर तक करनी होगी। परीक्षा फॉर्म नहीं भरने पर छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

पोर्टल पर दिए लिंक के माध्यम से ही उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छात्रों को फॉर्म की कॉपी के प्रिंटआउट को सुरक्षित रखना होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड उनके संबंधित कॉलेज द्वारा परीक्षा फॉर्म की पुष्टि के बाद जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube