जम्मू बीएसएफ मैराथन में रविवार को छह हजार प्रतिभागी दौड़ेंगे

जम्मू बीएसएफ मैराथन में रविवार को छह हजार प्रतिभागी दौड़ेंगे। इसका शुभारंभ बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से अभिनेता सुनील शेट्टी और अर्जुन अवार्डी पैरा ऑर्चर राकेश कुमार मौजूद रहेंगे। समारोह समाप्त होने के तत्काल बाद जम्मू से भुज (गुजरात) तक जाने वाली बीएसएफ की बाइक रैली रवाना होगी।

शनिवार को बीएसएफ परिसर स्थित स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे प्रतिभागियों ने पंजीकरण नंबर, टी-शर्ट व अन्य सामान लिया। मैराथन में शामिल होने के लिए पूर्व में ही पंजीकरण करा चुके प्रतिभागियों ने शनिवार को परिसर में स्थित शहीद वीरदेव स्टेडियम में पंजीकरण नंबर (रेस बिब) और टी-शर्ट प्राप्त की। प्रतिभागियों के लिए स्टेडियम परिसर में ही स्पोर्ट्स से संबंधित सामान और खानपान के स्टॉल लगाए गए थे।

बीएसएफ के काउंटर के अलावा दो बाइक कंपनी और एक कार कंपनी ने अपना डिस्प्ले स्टॉल लगा रखा था जिस पर जवान जानकारी लेते रहे। सफल आयोजन के लिए स्टेडियम में अधिकारियों का मुआयना जारी रहा। मैराथन का उद्घाटन करने के लिए बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी शनिवार को जम्मू हेडक्वार्टर पहुंच गए।

आज भोर में पांच बजे होगा उद्घाटन

42 किलोमीटर मैराथन तड़के पांच बजे, 21 किमी हाफ मैराथन सुबह छह बजे, 10 किमी मैराथन सुबह सात और पांच किमी मैराथन सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कुल 5904 प्रतिभागियोंं में तीनों सेनाओं और अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत 358 जवान भी शामिल हैं। शहीद वीरदेव स्टेडियम बीएसएफ कैंप में सुबह 9:30 पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अर्जुन अवार्डी पैरा ऑर्चर राकेश कुमार, अभिनेता सुनील शेट्टी और विवेक राजदान तथा साईं के डिप्टी डायरेक्टर अभिनव शर्मा उपस्थित रहेंगे।

11 दिन में 1727 किमी दूरी तय कर भुज पहुंचेगी बाइक रैली

इस साल बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक बाइक रैली जम्मू से निकलेगी जो 11 दिन में 1727 किमी दूरी तय कर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित भुज (गुजरात) पहुंचेगी। रैली को डीजी दलजीत सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाइकर्स भुज में 21 नवंबर को आयोजित होने वाले 60वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube