राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर हरियाणा सरकार अलर्ट

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से हरियाणा में वोट चोरी के दावों को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार के अफसर अब काऊंटर प्लानिंग में जुट गए हैं। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी राहुल के प्वाइंट वाइज डिटेल जुटानी शुरू कर दी है। सी.ई.ओ. ने दावा किया है कि वह राहुल गांधी के हर आरोप का जल्दी जवाब देंगे। वहीं सत्ताधारी भाजपा के नेता भी संगठन स्तर पर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं जहां उन्होंने वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश भर में सड़कों पर उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।

हरियाणा को लेकर राहुल के दावे वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का फोटो को लेकर राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ये कौन है। अपने दावे में उन्होंने कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील मॉडल के फोटो का दर्जनों फेक वोट में यूज किया गया। राहुल ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के नेताओं और भाजपा कार्यकत्र्ताओं के नाम से फेक वोट बनाकर वोटिंग करवाई गई। राहुल ने यह भी दावा किया है कि वोटर लिस्ट में हजारों जगह ब्लर फोटो का यूज किया गया है जिसके जरिए भाजपा ने दूसरे फेक लोगों के वोट डलवाए हैं।

उन्होंने अपनी पी.सी. में भी इसका जिक्र किया है। इनके अलावा राहुल गांधी ने यह भी दावा किया है कि लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इसके उन्होंने 3 से 4 उदाहरण वीडियो के साथ दिए हैं। राई विधानसभा के गांवों के लोगों के वोट काटे जाने की वीडियो राहुल राहुल ने शेयर किए हैं। इस बारे में हमने सबूत दिए कि जिनका मकान है, उसका भी मकान नंबर ० है। दरअसल, चुनाव आयोग ने यह दावा किया था कि जिनके मकान नहीं होते हैं उनके एड्रेस के स्थान पर आयोग जीरो के रूप में यूज करता है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube