अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 के लिए रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका 31 अक्तूबर 2025 तक मिलेगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने यह निर्णय उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 1 नवंबर

जारी अधिसूचना के अनुसार, एआईबीई 20 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हुई थी और अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर 2025 कर दी गई है। ऑनलाइन भुगतान और आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 1 नवंबर तय की गई है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 15 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 30 नवंबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर) में आयोजित की जाएगी।

गतिविधि तिथि

AIBE-XX के लिए ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त 31 अक्तूबर, 2025

AIBE-XX के लिए ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 1 नवंबर, 2025

पंजीकरण फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 1 नवंबर, 2025

उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी करने की अवधि 15 नवंबर, 2025

परीक्षा तिथि 30 नवंबर, 2025

आवेदन शुल्क

बीसीआई ने सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3,560 रुपये तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 2,560 रुपये निर्धारित किया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से किया जा सकेगा। इस बीच, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) के छात्रों ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है कि एआईबीई 2025 के लिए पात्रता मानदंड को बढ़ाया जाए या अंतिम वर्ष (2026 बैच) के छात्रों को भी आवेदन का अवसर दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube