एआईक्यू सीटों के लिए नीट पीजी का काउंसलिंग शेड्यूल घोषित

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) और राज्य कोटा सीटों के तहत स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर, 2025 तक MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी रहेगी। एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सों के लिए चॉइस फिलिंग भी शुरू हो चुकी है।

जरूरी तिथियां

राउंड 1 के लिए उम्मीदवार 28 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक पंजीकरण और शुल्क भुगतान कर सकते हैं। विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। इसके बाद सीट आवंटन परिणाम 8 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग करनी होगी।

काउंसलिंग प्रक्रिया तिथि

पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान 28 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक

विकल्प भरना एवं लॉक करना 5 नवंबर 2025 तक जारी

सीट आवंटन परिणाम 8 नवंबर 2025

कॉलेज में रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक

काउंसलिंग प्रक्रिया तिथि

संस्थानों द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 18 नवंबर 2025

पंजीकरण/शुल्क भुगतान 19 से 24 नवंबर 2025

विकल्प भरना और लॉक करना 19 से 24 नवंबर 2025

सीट आवंटन प्रक्रिया 25 और 26 नवंबर 2025

आवंटन परिणाम 26 नवंबर 2025

रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग 27 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक

संस्थानों द्वारा सम्मिलित अभ्यर्थियों के डेटा का सत्यापन और MCC के साथ साझा करना 5 और 6 दिसंबर 2025

काउंसलिंग प्रक्रिया तिथि

संस्थानों द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 8 दिसंबर 2025

पंजीकरण/ शुल्क भुगतान 8 से 14 दिसंबर 2025

विकल्प भरना और लॉक करना 9 से 14 दिसंबर 2025

सीट आवंटन प्रक्रिया 15 और 18 दिसंबर 2025

आवंटन परिणाम 17 दिसंबर 2025

रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग 18 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक

संस्थानों द्वारा सम्मिलित अभ्यर्थियों के डेटा का सत्यापन और MCC के साथ साझा करना 27 और 28 दिसंबर 2025

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube