चंद्रबाबू नायडु पर राम माधव का पलटवार, बोले- 51 फीसद वोटों से सरकार बनाएगी भाजपा

हैदराबाद। भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा कि 2019 में पार्टी पहले से भी ज्यादा वोटों से जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी 51 फीसदी वोटों से बहुमत हासिल करेगी। राम माधव ने ये टिप्पणी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के उस बयान पर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को 2019 चुनावों में कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं।

राममाधव ने ये भी कहा कि विपक्षी पार्टियों की एकता से भाजपा के भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट पार्टियों ने गठबंधन किया है, लोग ऐसी पार्टियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

नायडु का दावा- टीडीपी होगी सबसे बड़ी पार्टी

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में टीडीपी का सबसे अहम रोल होगा। यहां तक उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु में एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में उनसे सभी पार्टियों ने मुलाकात भी की है। हालांकि, नायडु ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube