इंदौर: बर्थडे पार्टी में चाकुओं से गोदकर हत्या

शहर के विजयनगर इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद तीन बदमाशों ने 19 वर्षीय पार्थ दीवान की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की यह पूरी वारदात पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन पेमेंट के QR कोड के जरिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

जन्मदिन की पार्टी में हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, पार्थ दीवान अपने दोस्त चिराग की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। सभी दोस्त स्कीम नंबर 54 स्थित एक वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों से पार्थ की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद मारपीट में बदल गया।

सड़क पर दौड़ाकर किए चाकू से कई वार
बदमाशों ने पार्थ पर हमला करने की कोशिश की, तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागा। लेकिन लगभग 50 मीटर दूर तीन हमलावरों ने उसे घेर लिया। एक आरोपी ने पीछे से पार्थ की पीठ पर चाकू से लगातार कई वार किए और फिर सीने में भी चाकू घोंप दिया। हमले के बाद सभी आरोपी अपनी एक्टिवा से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल पार्थ को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

QR कोड से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों में से एक, लविश वाडे, ने शराब की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट किया था। पुलिस ने इसी QR कोड पेमेंट की डिटेल के आधार पर गुरुवार सुबह उसे कालिंदी गोल्ड सिटी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय लविश खून सने कपड़े बदलकर सो रहा था। पूछताछ में उसने अपने दोस्त निकुंज और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है।

मुख्य आरोपी अब भी फरार
विजयनगर थाने के एसआई अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पार्थ के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube