बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भोजपुर में लोकतंत्र का महापर्व, 6 नवंबर को वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भोजपुर जिले में चुनावी माहौल गर्मा गया है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न होगा। भोजपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान कराया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी क्रम में भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अब जिले में भी आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि भोजपुर जिले में कुल 20 लाख 80 हजार 605 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 66 हजार 610 और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 73 हजार 967 है। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

डीएम तनय सुल्तानिया ने बताया कि भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आधा दर्जन डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे। प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है। इस बार के चुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे ताकि मतदाताओं को पहचान में आसानी हो सके। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा सकेगी।

वहीं भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। जिले में बाहरी बटालियनों की तैनाती की जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आर्म्स सत्यापन की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी और अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, बलों की तैनाती, फ्लैग मार्च, अवैध शराब, हथियार और असामाजिक तत्वों पर निगरानी जैसे सभी बिंदुओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोजपुर पुलिस का लक्ष्य है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube