डीयू ने बढ़ाई दाखिला वापस लेने की तारीख

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में यूजी, पीजी, बीटेक और पांच वर्षीय लॉ प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार 10 अक्तूबर तक दाखिला वापस ले सकेंगे। इस संबंध में विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है। दाखिला की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है। हालांकि दाखिला वापस लेने का विकल्प उपलब्ध है।

इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्तूबर तक दाखिला वापस ले सकेंगे। ऐसे उम्मीदवारों की फीस को 10 अक्तूबर तक वापस कर दिया जाएगा। फीस वापसी की प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पॉलिसी के अनुसार होगी। फीस वापस केवल उन्हीं छात्रों को होगी जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर दाखिला वापस लिया होगा।

पत्राचार विद्यालय के 10वीं और 12वीं के छात्रों का होगा ओरिएंटेशन
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पत्राचार विद्यालय में नामांकित कक्षा दसवीं और 12 वीं के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन का आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के पत्राचार विद्यालय ने सूचना जारी की है।

चक्र-2 के तहत कक्षा 12वीं के छात्रों की 8-9 अक्तूबर को और कक्षा दसवीं के छात्रों की छह अक्तूबर को लांसर रोड स्थित सर्वोदय विद्यालय में ओरिएंटेशन होगी। इसको लेकर निदेशालय ने छात्रों की एक सूची जारी की है। यह ओरिएंटेशन उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने अगस्त महीने में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube