रो रहे मासूम के मुंह में ठूंसा कपड़ा…फिर गला दबा मार डाला

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना इलाके के गांव मोहिउद्दीनपुर भरेठा (शेखपुर) में रो रहे डेढ़ वर्षीय बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसने और फिर गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मोहिउद्दीनपुर भरेठा शेखपुर में मजदूर सनी कुमार (28) पत्नी किरन और बच्चों के संग रहता है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह रविवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा। पत्नी के विरोध करने पर वह आग बबूला हो गया।

आरोप है कि वो पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने लगा। तभी चरपाई पर सो रहा मासूम गोलू रोने लगा। इससे गुस्साए आरोपी ने पहले बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद भी जब वह चुप नहीं हुआ तो गला दबाकर उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से पत्नी बच्चे को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पूरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद आरोपी को मनौरी ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्नी बोली- शराब पीकर आए दिन करता है मारपीट
आरोपी की पत्नी किरन ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में घर आकर मारपीट करता है। घटना वाले दिन भी उसने शराब पी थी। बच्चे के रोने से गुस्सा होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube