बिना बॉयकॉट भी पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर पैक

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत से करारी हार झेलने के बाद अब टीम का सुपर-4 में पहुंचना खतरे में पड़ गया है। इतना ही नहीं, नो हैंडशेक विवाद ने इस मसले को और तूल दे दिया है।

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग

दरअसल, भारत-पाक मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान और फिर मैच के बाद भी पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। सूर्या का साथ पूरी टीम ने दिया।

बता दें कि सीमा पर तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से दूरी बनाई। इस पर PCB ने नाराजगी जाहिर की और इसे ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के खिलाफ बताते हुए ICC और एसीसी से शिकायत कर दी है।

उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी रखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये धमकी दी है कि अगर आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी को टूर्नामेंट से नहीं हटाया तो वह टूर्नामेंट से बॉयकॉट कर लेंगे।

अगर Pakistan एशिया कप मैच करता है बॉयकॉट?

अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार करता है, तो मैच को मुहम्मद वसीम की टीम के पक्ष में चला जाएगा। इस नतीजे के बाद पाकिस्तान के पास ओमान के खिलाफ जीत से केवल दो अंक रह जाएंगे, जो सुपर 4 स्टेज में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे।

यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया था और इस तरह पाकिस्तान के मैच बॉयकॉट करने के साथ टीम को चार अंक मिल जाएंगे और वो भारत के साथ सुपर 4 में शामिल हो जाएगा।
इसके अलावा अगर यूएई बनाम पाक मैच बारिश से धुल जाता है तो बेहतर नेट रन रेट के कारण पाकिस्तान आगे बढ़ जाएगा।

सुपर-4 की राह में बड़ा इम्तिहान

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में पाकिस्तान फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उनके खाते में सिर्फ 2 अंक हैं। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह पक्की कर चुका है। अब 17 सितंबर को दुबई में होने वाला पाकिस्तान बनाम यूएई का मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो मैच होगा।

UAE के पास बड़ा मौका

UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका है। ओमान को 42 रनों से हराकर यूएई की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करना चाहेगी।

वहीं, पाकिस्तान को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। भारत से हार के बाद टीम का आत्मविश्वास डगमगा चुका है और कप्तान सलमान अली आगा को खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना होगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube