युवक की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

सिरोही जिले की आबूरोड सदर पुलिस ने चार दिन पहले हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं।

थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ के अनुसार, हत्या के आरोप में सिरोही निवासी कपूराराम पुत्र भारताजी गरासिया और चेलाराम पुत्र भारताजी गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई में आबूरोड सदर थाना के हेडकांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, देवीसिंह, नेनाराम और बृजभूषण (विशेष भूमिका) शामिल रहे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान व माउंट आबू के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम की सुपरविजन में की गई।

पुलिस के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को जोडफली, किंवरली निवासी भारतराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र झूमाराम, जो पिछले एक साल से अपने ससुराल धाणा अमीरगढ़ (गुजरात) में परिवार सहित रह रहा था, उस दिन दोपहर करीब 4 बजे घर आया था। मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद वह पैदल ही स्कूल की ओर जा रहा था। तभी चेलाराम और कपूराराम ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमें गठित कर तलाश शुरू की और चार दिन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube