कश्मीर की तरफ भारी वाहनों के लिए बंद रहा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग

ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कश्मीर की तरफ भारी वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया था, जिससे ट्रक चालकों और फल उत्पादकों की चिंता और नुकसान का दौर खत्म हो गई थी। लेकिन हाईवे पर फिसलन के कारण भारी वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जीसीबी से वाहनों को गीले स्ट्रेच पर से निकालना पड़ा। इसलिए शुक्रवार को केवल छोटे वाहनों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति दी गई।

एसएसपी ट्रैफिक (रूरल) रविंदरपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम तक लगभग 1,000 ट्रक काजीगुंड से गुज़र चुके थे, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत सेब ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को किसी भी भारी वाहन को जम्मू की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि उधमपुर और रामबन में भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और सड़कों को हुए बड़े नुकसान के कारण 26 अगस्त से राजमार्ग बंद था।

पुलवामा के एक ड्राइवर मुश्ताक अहमद ने बताया कि कई दिनों तक हम इंतज़ार कर रहे थे कि हाईवे खुले। कल खुला, करीब एक हज़ार ट्रैक रवाना हुए लेकिन आज हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। उम्मीद करते हैं कि मौसम साफ़ रहने पर जल्द भारी वाहनों को अनुमति मिलेगी। बता दें कि ऐसे कई ट्रक चालाक हैं जो रास्ता सही से खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube