मध्य प्रदेश में आज किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं

मध्य प्रदेश में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। कुछ जिलों में बारिश हो रही है तो कई क्षेत्र में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। शनिवार को भी किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से 14-15 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

14-15 और 16 को बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अभी मानसून समेत दो ट्रफ का असर है, लेकिन दोनों ही प्रदेश से दूर है। एक ट्रफ लो प्रेशर एरिया के रूप में बदल रही है। इस वजह से कुछ जिलों में 14, 15 और 16 सितंबर को बारिश होने के आसार है। इसका यलो अलर्ट जारी किया है। तीन संभाग के 11 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

प्रदेश में अब तक औसत 41.8 इंच बारिश

प्रदेश में अब तक औसत 41.8 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34.4 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। 4.8 इंच पानी ज्यादा गिर गया है। 30 जिले भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube