थिएटर्स के बाद ओटीटी पर इतिहास रचने आ रही है सैयारा

सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली सैयारा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लंबे समय से सैयारा की ओटीटी रिलीज की चर्चा की जा रही है, जिसका एलान अब आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है।

थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक इतिहास रचने वाली सैयारा अब ओटीटी पर राज करती दिखेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सैयारा कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

ओटीटी पर कब और कहां आ रही है सैयारा

18 जुलाई को सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। आलम ये रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऑडियंस के लिए न्यू फेवरेट बन गई है। फिल्म की लव स्टोरी और गाने हर किसी के दिल में घर कर गए। अब निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दी गई है।

जी हां, 12 सितंबर को सैयारा को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। फिल्म की ओटीटी रिलीज का एलान करते हुए प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- बस कुछ पल बाकी हैं, फिर सैयारा की कहानी आपकी होगी। ऐसे में आज रात 12 बजे के बाद से आपको सैयारा को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक सैयारा को नहीं देखा है तो फटाफट से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान ले लें और इस रोमांटिक थ्रिलर का आनंद लें। मालूम हो कि इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है। दोनों की ऑनस्क्रीन्स केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया।

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का ऐतिहासिक प्रदर्शन

गौर किया जाए सैयारा की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की तरफ तो इस मूवी का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 337.60 करोड़ रहा है। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 577.63 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। 40 करोड़ के बजट में बनी सैयारा ने इस तरह से ऐतिहासिक कारोबार करते हुए मोटा मुनाफा कमाया है। बता दें कि डेब्युटांट के तौर पर सबसे अधिक कमाई करने के मामले में सैयारा एकमात्र फिल्म भी बनी है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube