बिहार: सीवान में सीएम का दौरा, इन नौ बड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शनिवार को स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री सबसे पहले पचरुखी बाईपास स्थित नारायणपुर मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे 558.35 करोड़ रुपये की लागत वाली नौ बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच 531) से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ (एनएच 227) के कार्य का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात पपौर गांव में जीविका दीदियों, पेंशन लाभार्थियों, ममता और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पटना लौट जाएंगे।

शिलान्यास होने वाली प्रमुख योजनाएं:

सड़क और बुनियादी ढांचा:
120.48 करोड़ रुपये से 13.8 किमी पचरुखी बाईपास-मोहम्मदपुर मोड़ से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण।
18.26 करोड़ रुपये से 4.9 किमी भंटापोखर-जीरादेई पथ (वाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण।
67.47 करोड़ रुपये से 16.25 किमी सीवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण।
92.16 करोड़ रुपये से सीवान यार्ड से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण।

विद्युत परियोजनाएं

222.01 करोड़ रुपये की लागत से मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उप केंद्र।
9.43 करोड़ रुपये से मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग।
8.49 करोड़ रुपये से सीवान ग्रिड उप केंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना।
10.12 करोड़ रुपये से सोनकरा, आंदर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र निर्माण।
9.93 करोड़ रुपये से माधोपुर, महाराजगंज में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र निर्माण।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को साकार करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube