वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल कल से, डल में रेस कोर्स तैयार, श्रीनगर पहुंचे खिलाड़ी

खेलो इंडिया के नए संस्करण वाटर स्पोर्ट्स का आगाज वीरवार से होने जा रहा है। मंगलवार को करीब 400 खिलाड़ी श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे। उनका ढोल-नगाड़े के साथ शानदार स्वागत किया गया। डल झील में रेस कोर्स भी तैयार किया जा चुका है। बुधवार को खिलाड़ियों को फाइनल ब्रीफिंग की जाएगी। खिलाड़ी और आयोजक अपनी तैयारियों को परखेंगे।

वीरवार को सुबह आठ बजे विधिवत रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़े मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मंगलवार को खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने 400 खिलाड़ी श्रीनगर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। बुधवार तक सभी खिलाड़ी श्रीनगर आ जाएंगे। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब एक हजार खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। सैकड़ों खेलप्रेमी भी इस दौरान श्रीनगर आएंगे।

ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग जज बिलकिस मीर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को बुधवार को 21 से 23 अगस्त तक के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। वीरवार को उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है बल्कि देश में जल क्रीड़ाओं के एक नए युग की शुरुआत है। जब मैंने 1990 के दशक में 10 साल की उम्र में यहां पैडलिंग शुरू की थी तो मेरा सपना था कि मैं एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करूं। यह सपना तब साकार हुआ जब मैं विश्व कप में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला बनी। मुझे यकीन है कि यह आयोजन बेहद रोमांचक होगा।

खिलाड़ी तैयार, मुकाबले का इंतजार

कयाकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे युवा जल क्रीड़ा खिलाड़ी मोहसिन अली, जम्मू और कश्मीर के राज्य चैंपियन हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण सहित 15 पदक जीते हैं। कई अन्य खिलाड़ियों की तरह मोहसिन भी यहां आयोजित इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी और शिकारा संचालक मोहम्मद रफीक मल्ला ने कहा कि यह उत्सव न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि डल झील के अंदर रहने वाले मेरे जैसे लोगों के लिए भी नए अवसर लेकर आएगा। मैं देश भर के युवा खिलाड़ियों को डल झील में खेलते देखना चाहता हूं। साथ ही, मैं यह भी चाहूंगा कि वे जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा का आनंद लें और डल झील के अंदर की चहल-पहल भरी ज़िंदगी को देखें।

मील का पत्थर साबित होगा वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल

डल झील केवल एक आयोजन स्थल नहीं है; यह खेलों को स्टेडियमों से आगे बढ़ाकर प्राकृतिक परिदृश्यों तक ले जाने के भारत के दृष्टिकोण का प्रतीक है। डल कश्मीर के मध्य में स्थित एक विशाल शहरी झील है। ज़बरवान पर्वत के दामन में यह 18 वर्ग किलोमीटर में फैली है। झील के किनारे पार्क, मुगलकालीन उद्यान, हाउसबोट और होटल हैं। पर्यटक शालीमार बाग और निशात बाग जैसे ऐतिहासिक मुगल उद्यानों से डल झील के अद्भुत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहां वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube