
विपक्षी आईएनडीआइए गठबंधन के नेता और सांसद चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकाला जाएगा जिसमें बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित खामियों को उजागर किया जाएगा।
संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक निकलेगा मार्च
आईएनडीआइए गठबंधन के शीर्ष नेता होंगे शामिल
65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने का विरोध
चुनावी धांधली के अपने दावों को लेकर सड़क से संसद तक चुनाव आयोग को घेरने की अपनी लड़ाई में कदम ताल का मजबूत संदेश देने के लिए विपक्षी आईएनडीआइए गठबंधन के शीर्ष नेता और तमाम सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक बिहार में हो रहे विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मार्च निकालेंगे।
आम चुनाव 2024 के दौरान कर्नाटक की एक सीट पर वोट चोरी का दावा करने वाले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी तथा राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी दलों के इस विरोध मार्च की अगुवाई करेंगे। पुनरीक्षण के दौरान 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की जानकारी साझा नहीं करने के चुनाव आयोग के रूख के साथ-साथ इसमें अन्य कई तरह की खामियों का दावा करते हुए विपक्ष चुनाव आयोग से मिलकर डिजिटल मतदाता सूची के साथ इसमें पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग करेगा।