
कोलन कैंसर के बढ़ते मामले काफी चिंताजनक हैं। कोलन कैंसर बड़ी आंत में होने वाला कैंसर है जिसके लक्षणों को लोग पेट से जुड़ी साधारण समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं। हालांकि ऐसा करना आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए कोलन कैंसर के लक्षणों की वक्त पर पहचान करना जरूरी है।
कोलन कैंसर बड़ी आंत में होने वाला कैंसर है
इसके लक्षण शुरुआत में पेट से जुड़ी आम समस्या जैसे लगते हैं
खराब लाइफस्टाइल और डाइट कोलन कैंसर के अहम कारण हैं
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कोलन कैंसर बड़ी आंत में होने वाला कैंसर है, जिसका अगर वक्त पर इलाज न किया जाए, तो यह मौत का भी कारण बन सकता है। हालांकि, अक्सर इसके लक्षणों को लोग पेट की आम गड़बड़ी समझकर इग्नोर कर देते हैं। इसलिए इसकी पहचान करने में आमतौर पर देर हो जाती है।
इसलिए कोलन कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, ताकि इसकी पहचान करके जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके। आइए जानें कोलन कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं और इसके रिस्क फैक्टर्स क्या हैं।