बलिया में छात्र कर्फ्यू से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

बागियों की धरती माने जाने वाले बलिया की रफ्तार छात्र कर्फ्यू के कारण सोमवार को थम गई। जेल में बंद छात्र नेताओं को रिहा करने एवं बलिया जिला प्रशासन के छात्र विरोधी रवैये के खिलाफ सोमवार को घोषित पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का छात्र कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा।

छात्र के कर्फ्यू के मद्देनजर  अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए बलिया सहित मऊ के डीएम और एसपी ने भी कमान संभाली। शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद थे। सड़कों पर गिने-चुने वाहन ही चल रहे थे। बंद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे 37 छात्रनेताओं को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।

सिकंदरपुर भीमपुर और बैरिया के रानीगंज बाजार में छात्रों ने जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया।  देर शाम प्रशासन ने बंद को बेअसर बताया है।  अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने जिले को दो जोन व 11 सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।

देर शाम प्रशासन ने बंद को बेअसर बताया है।   सोमवार को छात्र कर्फ्यू को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला और सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। अधिकांश मार्गों पर वाहनों का संचालन भी नाममात्र का रहा। रोडवेज की बसें भी कम ही दिखीं, इससे जहां यात्री परेशान रहे तो वहीं लोग चाय-पान तक को तरस गए।

हालांकि दोपहर बाद इक्का-दुक्का दूकानें खुलीं और कुछ वाहन भी चलने लगे थे। बंद के समर्थन में सुबह रेलवे स्टेशन के पास नारेबाजी कर जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे विभिन्न कालेजों के छात्रनेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह सिकंदरपुर में प्रशासन का विरोध कर रहे 19 छात्रों को गिरफ्तार किया गया। बंद को देखते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था। डी कालेज के छात्र नेताओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया। कहा कि प्रशासन छात्रों पर जुल्म कर रहा है, जिसे छात्र बर्दास्त नहीं करेंगे। छात्र नेता सोनू मिश्र, आनंद सिंह, राहुल सिंह, बंटी सिंह, चन्दन पाण्डेय, अनुराग पांडेय, बिहान ओझा, सुमित सिंह, शैलेश यादव, किशन ओझा, बबलू राम, टूटू बाबा, अंजनेय पाठक, रजनीश सिंह, संदीप यादव, अनुज कुमार, मंटू शर्मा, अजीत पल, पूर्व अध्यक्ष शिखर पाण्डेय, सोनू वर्मा, पूर्व महामंत्री मोनू मिश्र व सैकड़ो छात्र शामिल रहे। वहीं, सतीश चन्द्र कालेज के छात्रसंघ भवन में छात्रनेताओं एवं छात्रों की बैठक हुई। इसमें छात्रनेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा और रात के समय जिला अस्पताल से छात्रों को गैर जनपद की जेलों में स्थानांतरित किये जाने का विरोध किया गया। अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि छात्रनेताओं पर आये दिन प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा किया जा रहा है। चेताया कि अगर उनको बलिया जेल नहीं लाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। अभिनंदन, राकेश, मोहन,  चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, सोनू, धनजी, अमन तिवारी, शीतल सोनी, अजित सिंह, जयराम सिंह, मनीष सिंह, पिंटू राय, नवीन तिवारी, राकेश, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com