निमरत कौर से कपिल शर्मा तक, सितारों ने फैंस को दी बैसाखी की ‘लख-लख बधाइयां

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। देश भर में रविवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। फिल्म जगत के सितारे भी त्योहार के जश्न में डूबे नजर आए। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निमरत कौर, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ समेत अन्य सितारों ने प्रशंसकों को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

प्रशंसकों को बैसाखी की शुभकामनाएं देने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेत्री निमरत कौर, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा के साथ सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, गीता बसरा और राज कुंद्रा का भी नाम शामिल है।

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के नए पोस्टर के साथ प्रशंसकों को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। नए पोस्टर के साथ शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं।” अपकमिंग फिल्म का यह तीसरा पोस्टर है, जिसमें वह सिर पर पगड़ी पहने सिख दूल्हे की कॉस्ट्यूम में हैं और उनके साथ पंजाबी कॉस्ट्यूम में दुल्हन भी है, जो हाथ में तलवार लिए नजर आई।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा, ‘बैसाखी की शुभकामनाएं दोस्तों।’

 

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सफलता से खुश अभिनेता सनी देओल ने प्रशंसकों को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “यह शुभ अवसर आपके जीवन में ढेरों खुशियां और शांति लाए। आप सभी को शुभकामनाएं।”

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने लिखा, “हैप्पी बैसाखी।”

अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ भांगड़ा करते दिखे। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “बैसाखी की मेरी इंस्टाग्राम फैमिली को लख-लख बधाइयां। आज का दिन भांगड़ा करने, अच्छी वाइब्स और अपनी जड़ों को सेलिब्रेट करने का दिन है!”

कुंद्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेहर’ के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया, “इस साल की खास बात ये है कि मेरी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ 5 सितंबर को आ रही है! भावनाओं और ड्रामा से भरी कहानी के लिए तैयार हो जाइए।”

अभिनेता विक्की कौशल, शिल्पा शेट्टी और गीता बसरा ने भी बधाइयां दीं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube