मायावती के मुस्लिमों वाले बयान पर शिवपाल ने कहा- उन्हें चिंता करनी चाहिए, पर करती नहीं हैं

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इटावा जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बसपा मुखिया मायावती के मुस्लिमों के सौतेले व्यवहार वाले बयान पर कहा कि उन्हें चिंता करनी चाहिए, वह करती नहीं हैं। उनका साथ किसका है?
सपा के विधायक शिवपाल यादव मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो यूपी का मामला नहीं है। यहां पर किसानों, बेरोजगारों और भ्रष्टाचार पर चर्चा होनी चाहिए। कुंभ की अव्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के सोशल मीडिया में हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे, वाले बयान को लेकर शिवपाल ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और हम तैयारी कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद महिला, किसानों और नौजवानों की जो दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करेंगे।

ज्ञात हो कि बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं।

उन्होंने आगे लिखा कि सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबंदियां व छूट से संबंधित जो नियम-कानून हैं, उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इससे समाज में शांति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक है, जो अति-चिंतनीय है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube