मणिपुरः समयसीमा बढ़ाए जाने के बाद से लगातार सरेंडर किए जा रहे अवैध हथियार

इंफाल। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की तरफ से हथियार सरेंडर की समयसीमा बढ़ाए जाने के बाद से अवैध हथियार सरेंडर किए जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इंफाल वेस्ट, चुराचांदपुर, इंफाल ईस्ट, विष्णुपुर और तमेंगलोंग जिलों में कुल 42 विभिन्न प्रकार के हथियार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद लोगों ने सरेंडर किए।

इस क्रम में, सीडीओ विष्णुपुर, विष्णुपुर जिले में .303 रायफल, डबल बैरल गन, एसबीबीएल, 36 एचई ग्रेनेड, देशी पिस्टल, बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, वॉकी-टॉकी, गोला-बारूद सहित अन्य सैन्य उपकरण सौंपे गए।

कैमाई पुलिस स्टेशन, तमेंगलोंग जिले में लोकल मेड एसबीबीएल गन, पंपी गन, वॉकी-टॉकी, आईईडी, लोकल मेड हैंड ग्रेनेड, गोला-बारूद सौंपे गए।

इंफाल ईस्ट जिले में 9मिमी पिस्टल, इंसास रायफल मैगजीन, हैंड ग्रेनेड, वायरलेस सेट, मोर्टार बम, एसबीबीएल गन, कारतूस सहित अन्य हथियार सौंपे गए।

चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन, चुराचांदपुर जिले में .303 रायफल, 7.62मिमी घातक रायफल, 12 बोर रायफल, लोकल आईईडी, बुलेटप्रूफ हेलमेट और जैकेट, ग्रेनेड सौंपे गए।

इनके अलावा, लमसांग पुलिस स्टेशन, इंफाल वेस्ट जिले में .303 रायफल, एसएलआर रायफल, स्टन शेल, टियर स्मोक शेल, बुलेटप्रूफ हेलमेट, मैगजीन सहित अन्य हथियार सौंपे गए।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी अवैध हथियार उनके पास हैं, वे स्वेच्छा से समर्पण करें ताकि राज्य में शांति और स्थिरता बहाल की जा सके।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube