गुरदासपुर में पुलिस कर्मी के घर पर धमाका, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

कांग्रेसी सांसद ने घटनास्थल की तस्वीरें की वायरल

चंडीगढ़। पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में बीती रात आतंकियों ने एक पुलिस कर्मी के घर को निशाना बनाकर धमाका किया है। पुलिस इस मामले में अधिकारित तौर पर कुछ नहीं बोल रही है लेकिन आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली है। पंजाब में पुलिस थानों पर हो रहे हमलों व धमाकों की श्रृंखला में यह 12वां धमाका है। गुरदासपुर से कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा करके तस्वीरें भी वायरल कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आते डेराबाबा नानक विधानसभा हलके के गांव रायमल्ल में बीती रात जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका पुलिस कर्मी जतिंद्र सिंह के चाचा के घर पर हुआ। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बीती रात जतिंद्र सिंह को यहां आना था। गली से किसी ने ग्रेनेडनुमा कोई वस्तु फेंकी जो खिड़की तोड़ते हुए घर के भीतर गिरी और जोरदार धमाका हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर के एसएसपी सुहेल कासिम मीर मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीमों ने वहां से सैंपल भरे। एसएसपी के अनुसार यह लो इंटेंसिटी धमाका था। जिसकी जांच की जा रही है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि बब्बर खालसा के आतंकी हैप्पी पासियां ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली। हैप्पी पासियां के अनुसार यह धमाका शेरा मान की मदद से अंजाम दिया गया है। पोस्ट में कहा गया है कि आज जो घटना गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां और भाई शेरा मान लेता है।

धमाके की घटना के बाद पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा परिवार से मिलने पहुंचे। रंधावा ने धमाके वाले स्थान की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा कि अगर ये घटनाएं ना रुकी तो इसके जिम्मेदार वहीं होंगे। उन्होंने कहा- कल रात मेरे विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के रायमल्ल गांव में मेरे साथी पुलिस अधिकारी के चाचा के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ। इससे पहले कि आपका पुलिस प्रशासन इस विस्फोट को “टायर फटने या कंप्रेसर फटने” के झूठ में बदल दे, मैं इस खतरनाक विस्फोट की तस्वीरें साझा कर रहा हूं। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रहे विस्फोट और मुख्यमंत्री की लगातार चुप्पी से पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube