लोहरदगा में पड़ोसी के घर मिला 16 वर्षीय लड़के का शव, एक दिन पहले से था लापता, हत्या की आशंका

पुलिस ने अमन का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा है। अमन के परिजनों का कहना है कि रविवार को अमन घर से कहीं निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की जाने लगी। सोमवार को संदेह के आधार पर पड़ोसी के घर की तलाशी ली गई तो अमन का शव बरामद हुआ।

सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामशीष पासवान ने बताया है कि अमन के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करके मामले की तहकीकात की जा रही है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, अमन की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग से संबंधित विवाद हो सकता है। पुलिस हर संभावना पर जांच कर रही है।

इसी थाना क्षेत्र के पुंदाग जंगल में रविवार को एक युवक की लाश बरामद की गई थी। शव की स्थिति को देखकर यह माना जा रहा है कि उसकी पत्थर से हत्या की गई है। बताया गया कि जंगल गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा। इस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube