‘उन्होंने मेरे दफ्तर पर हमला किया, अब हम गुजरात में भी बीजेपी को हराने जा रहे हैं’- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर  गुजरात पहुंचे.  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. वो राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से मिले. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने आडवाणी जी को रथयात्रा में रथ पर देखा था, मोदी ने मदद की थी ये कहा जाता है. संसद में सोच रहा था कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अडानी और अंबानी दिखें, लेकिन गरीब नहीं दिखे. बीजेपी की राजनीति अयोध्या पर टिकी हुई थी. राम भगवान को राजनीतिक मुद्दा बनाया. मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा ये कैसे हुआ. राम मंदिर के बावजूद इंडिया गठबंधन जीत गया.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने हमारे दफ्तर तोड़ा, हमें चैलेंज किया. आप लिखकर ले लो हम उन्हें यहां से हराने जा रहे है. चुनाव से पहले राम भगवान से राजनीति करने की कोशिश की और अयोध्या मे इंडिया  गठबंधन जीत गया. उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि इस बार हम गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे, ये लिख कर ले.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube