लुधियाना में अगले दाे माह लगने वाले धरने-प्रदर्शन पर रोक, जानें क्या है कारण

शहर में जगह-जगह लगने वाले धरने-प्रदर्शन पर रोक लग गई है। इसके तहत किसी भी स्थान पर पांच या उससे ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पहले ही अदालत का आदेश जारी है। अदालत के आदेशानुसार अब कोई भी व्यक्ति, संस्था या पार्टी किसी भी तरह का रोष प्रदर्शन या रैली सिर्फ सेक्टर 39-ए पुडा ग्राउंड में ही कर सकता है।

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि जनहितों को ध्यान में रखते हुए लाेगाें से अपील की जाती है कि शहर में किसी भी स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित होकर किसी तरह का प्रदर्शन बिना मंजूरी के न करें। यह आदेश अगले दो माह तक लुधियाना कमिश्नरेट क्षेत्र में लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube