
बीते कारोबारी हफ्ते में गुरु नानक जयंती के कारण बुधवार 5 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहा था। इसलिए पिछले हफ्ते केवल 4 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार हुआ। इन 4 दिन में BSE सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 पर बंद हुआ और निफ्टी50 229.8 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 25,492.30 पर बंद हुआ।
यूटीएल इंडस्ट्रीज
यूटीएल इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले हफ्ते 4 दिन में 57.41 फीसदी उछला। इसका शेयर 1.62 रुपये से बढ़कर 2.55 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को शेयर 0.23 रुपये या 9.91 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.55 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 8.40 करोड़ रुपये है।
थंगामयिल ज्वैलर
थंगामयिल ज्वैलर का शेयर पिछले हफ्ते 4 दिन में 56.03 फीसदी उछला। इसका शेयर 2,169.45 रुपये से बढ़कर 3,384.90 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को शेयर 307.70 रुपये या 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,384.90 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 10,520.95 करोड़ रुपये है।
लिबोर्ड फाइनेंस
लिबोर्ड फाइनेंस के शेयर ने पिछले हफ्ते 47.04 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 18.22 रुपये से बढ़कर 26.79 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 2.52 रुपये या 8.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 26.79 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 41.73 करोड़ रुपये है।
आरनव फैशन
आरनव फैशन के शेयर ने पिछले हफ्ते 33.50 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 35.85 रुपये से बढ़कर 47.86 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 6.13 रुपये या 14.69 फीसदी की मजबूती के साथ 47.86 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 202.32 करोड़ रुपये है।
प्रेमको ग्लोबल
प्रेमको ग्लोबल के शेयर ने पिछले हफ्ते 33.18 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 451.95 रुपये से बढ़कर 601.90 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 72.65 रुपये या 13.73 फीसदी की मजबूती के साथ 601.90 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 198.92 करोड़ रुपये है।



