हिमाचल: 250 आबादी वाले 294 गांवों को सड़क से जोड़ने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में पीएमजीएसवाई का चौथा चरण जनवरी से शुरू होगा। इसके तहत पहले 294 सड़कों का निर्माण होना है। प्रदेश सरकार पहले 98 गांवों को सड़क से जोड़ेगी। यह काम पूरा होने के बाद अगली सड़कों का निर्माण होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश की हर बस्ती को 2029 तक सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में ढाई सौ की आबादी वाली बस्तियों को सड़क सुविधा दी जा रही है। इसके बाद कम आबादी वाली बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से आग्रह करेगी।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चरण चार के तहत 294 सड़कों के लिए 2271 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन सड़कों की मॉनीटरिंग मंत्रालय करेगा। हिमाचल सरकार को निर्माण के लिए धनराशि तीन चरणों में मिलनी है। जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, केंद्र से किस्तें जारी होंगी। प्रदेश में इस समय 280 सड़कें गिफ्ट डीड और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण अटकी हैं। सरकार ने उपायुक्तों को इन मामलों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और चरण चार में बड़ी संख्या में बस्तियां सड़क नेटवर्क से जुड़ जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube