हिमाचल: मनाली-लेह मार्ग पर सफर होगा अब और सुरक्षित

मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर अब सेना के भारी-भरकम वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही पहले से कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट दीपक के तहत तैयार की गई चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन 7 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली करेंगे।

बीआरओ ने इन चार परियोजनाओं पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इनमें 70 मीटर लंबा शोगटोंग पुल, जिंगजिंगबर में दो मल्टी-सेल बॉक्स पुल और कीलिंग सराय में 60 मीटर लंबा यूनम ब्रिज शामिल है। सभी पुल हर मौसम में भारी वाहनों की आवाजाही सक्षम बनाने के दृष्टिगत अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किए गए हैं।

प्रोजेक्ट दीपक के कमांडर कर्नल गौरव बंगारू ने बताया कि 7 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देशभर की 125 नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनमें बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट की यह चार सामरिक परियोजनाएं भी शामिल हैं। इन पुलों के बन जाने से मनाली-लेह मार्ग पर वर्षों से मौजूद एवलांच जोन, उफनते नालों और कंकरीट रहित रास्तों की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। पहले वाहनों को कच्चे नालों और पत्थरों के बीच से गुजरने की मजबूरी रहती थी, जिससे सेना के काफिलों और आम यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इन नए ब्रिजों के माध्यम से मौसम की चुनौतियों के बावजूद मार्ग अधिक विश्वसनीय, सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

पर्यटक भी इस हाई-एल्टीट्यूड हाईवे पर पहले से बेहतर अनुभव के साथ सफर कर सकेंगे। बीआरओ ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और उम्मीद है कि इन परियोजनाओं के शुरू होते ही सामरिक दृष्टि से अहम मनाली-लेह मार्ग पर यातायात व्यवस्था मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube