
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्तूबर को दोपहर 12:00 बजे राज्य सचिवालय में होगी। राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में स्वास्थ्य और राजस्व समेत कई विभागों के एजेंडे लगे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे।
इसके अलावा बैठक में आपदा राहत पैकेज पर भी प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि पूरे प्रदेश के लिए आपदा राहत पैकेज घोषित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में चल रहे खाली पदों पर भी फैसला संभावित है। इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी मंजूरी दी जा सकती है।
बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए 27 को होगी बैठक
वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए 27 अक्तूबर को बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सरकार के आला अधिकारियों के अलावा सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद रहेंगे।
बैठक दोपहर 12:15 बजे आर्म्सडेल बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में की गई घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करना है। राज्य सरकार की घोषणाओं को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।



