हरियाणा: विधायक ने किया बारिश के पानी से प्रभावित गांव का दौरा

मुलाना विधायक पूजा ने क्षेत्र के गोला गांव, मुलाना, बराड़ा में बारिश के पानी के कारण प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते पानी निकासी के कारण आमजन व किसान को हुए नुकसान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है, क्योंकि बार-बार सरकार को इस बारे में आगाह करने के बावजूद सरकार ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की। इस कारण अबकी बार फिर भारी बारिश के कारण क्षेत्रवासियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र व भारी बारिश के कारण मारकंडा, बेगना व टांगरी नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण मुलाना विधानसभा में इन नदियों के साथ लगते गांव में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। कई गांव के घरों में भी पानी भर जाता है। बाढ़ के पानी से जलजनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है और अब इस बारिश में भी ऐसा ही हो रहा है, इससे स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ रही है। खेतों में पानी भरने और भूस्खलन के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशुधन भी प्रभावित हुआ है। दो साल पहले भी उनके क्षेत्र में बाढ़ की मुख्य वजह ही इन नदियों व नालों की खोदाई न होना था, जिसके कारण क्षेत्र को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।

विधानसभा में कई बार इन नदियों की खोदाई सहित गांव के नजदीक बांध बनाने की मांग की गई थी, अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन खोदाई के लिए अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है। इस कारण अब फिर बारिश के मौसम इन नदियों के नजदीक बसे गांववासियों व किसानों को फिर से जानमाल का नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube