हरियाणा: ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रोली पलटी, युवक की मौत

बरसत रोड पर सोमवार रात डेढ़ बजे भैंसवाल ड्रेन के पास ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली के नीचे दबने से सचिन (23) की मौत हो गई। वह शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के असदपुर गांव का रहने वाला था और पीछे ईंटों की ट्राॅली पर बैठा था। तहसील कैंप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।


झिंझाना क्षेत्र के असदपुर गांव निवासी देवेंद्र ने बताया कि उनका बेटा सचिन ईंट भट्ठे पर ईंटों की सप्लाई करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मजदूरी करता था। वह सोमवार रात को ईंटों की ट्राॅली लेकर कांधला से पानीपत पहुंचा था। रात को डेढ़ बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि बरसत रोड पर भैंसवाल गंदे नाले के पास ट्रॉली का पहिया धंस गया है।

ट्रैक्टर चालक ने राहगीरों और पुलिस की मदद से उसे ईंटों के नीचे से निकालकर नागरिक अस्पताल पानीपत में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन पानीपत नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने किसी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता देवेंद्र ने बताया कि सचिन की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक डेढ़ साल की बेटी है और पत्नी चार माह की गर्भवती है।

तहसील कैंप थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि रात को हादसा हुआ था। परिजनों ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube