:‘हमने आतंकवाद को पाला है, ये राज नहीं है’ पूर्व विदेश मंत्री बोले- सबका अपना पास्ट होता है

पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है. खुद बिलावल भुट्टो ने इस बात को कबूला है. उन्होंने कहा कि हर किसी का पास्ट होता है और ये कोई राज नहीं है.

भारत आतंकवाद से परेशान है. भारत ने आतंकवाद की वजह से बहुत परेशानी झेली है. पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के तनाव ग्रस्त रिश्तों के बीच पड़ोसी देश के पूर्व विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने स्वीकार किया कि हमने आतंकवाद को पाला है. बिलावल से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पाला है.

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में स्काई न्यूज से बात की. उन्होंने इस दौरान, स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जो कहा, मुझे नहीं लगता कि वह कोई राज है. पाकिस्तान का भी अपना अतीत रहा है. इसका नतीजा था कि हमें बहुत कुछ झेलना पड़ा. हमने इससे सबक सीखा है. हमें इसमें सुधार लाना है और इसके लिए एक प्रोसेस से गुजरना होगा.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भी स्वीकारी थी आतंकवाद को पालने की बात

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पिछले दिनों एक इंटरव्यू में थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगभग तीस वर्षों से अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम कर रहा है. हमने अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य पश्चिमी देशों के लिए ये किया है. ये हमारी बहुत बड़ी गलती थी. इसके लिए हमें कीमत भी चुकानी पड़ी है. ख्वाजा ने आगे कहा था कि अगर पाकिस्तान सेवियत संघ के खिलाफ युद्ध और 9/11 अटैक में शामिल न होता तो हमारा इंटरनेशनल ट्रैक रिकॉर्ड काफी ज्यादा साफ होता.

भारत के साथ युद्ध के लिए तैयार पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ ने इसी इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो हम भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. आसिफ ने कहा था कि भारत के साथ किसी भी संभावित युद्ध के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है. 

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube