स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पंजाब मोहम्मद फैयाज फारूकी और इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवार्ड्स की घोषणा करते हुए पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को इस सम्मान से नवाजा है। सम्मानित अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पंजाब मोहम्मद फैयाज फारूकी और इंस्पेक्टर सुरेश कुमार शामिल हैं। इन अधिकारियों को कर्तव्य-निष्ठा, बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

इसी तरह पंजाब के 14 पुलिस अधिकारियों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया है। इनमें गुरदियल सिंह (इंस्पेक्टर जनरल), गुरप्रीत सिंह ( डीएसपी), जगदीप सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, दीपक कुमार, सतिंदर कुमार (इंस्पेक्टर), अमरिक सिंह, अमृतपाल सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार, भूपिंदर सिंह, कृष्ण कुमार (सब-इंस्पेक्टर), तथा जसविंदरजीत सिंह, कुलदीप सिंह (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube