सैमसंग के उपाध्यक्ष ली से रात भर की पुछताछ

सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे यंग की संभावित भ्रष्टाचार मामले में संलिप्तता के मद्देनजर अभियोजक पक्ष ने उनसे रातभर पूछताछ की जिसके बाद वह शुक्रवार को घर लौट आए। इस स्कैंडल में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे पर महाभियोग चला है।img_20170113142942

समाचार एजेंसी एफे के मुताबकि, कम्पनी के उपाध्यक्ष ली को चोइ सून सिल को वित्तीय मदद पहुंचाने के संदेह पर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इस स्कैंडल के पीछे चोइ को प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में देखा जा रहा है जिसने पार्क से नजदीकियों के चलते कारोबार में लाभ उठाया।
अभियोजक पक्ष को विश्वास है कि सैमसंग समूह ने चोइ के स्वामित्व वाली जर्मनी की कंपनी के साथ 1.86 करोड़ डॉलर का करार किया और अपनी 20 वर्षीया बेटी के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई।
सैमसंग ने चोई द्वारा संचालनरत दो गैर लाभ संस्थाओं को 1.73 करोड़ डॉलर की राशि भी अनुदान में दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com