सुरक्षा के मामले में कल अमित शाह करेंगे अहम बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. इससे पहले बीते साल 19 दिसंबर को अमित शाह ने समीक्षा बैठक की थी. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानि मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. इस बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और  जम्मू कश्मीर सिक्योरिटी ग्रिड से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल होने वाले हैं. इससे पहले बीते साल 19 दिसंबर को अमित शाह ने समीक्षा बैठक की थी.

हाल के दिनों जम्मू रीजन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं. इसमें आतंकियों का सफाया हुआ. वहीं जम्मू में आतंक विरोधी अभियान को अधिक कारगर बनाया जाए. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी. जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस साल की यह पहली बड़ी बैठक होगी. यह बैठक नई दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में होनी है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खात्मे की ओर: शाह

अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति पर भी मंथन होगी. इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अहम फैसले लिए जा सकेंगे. इससे पहले पिछले साल 19 दिसंबर को अमित शाह ने समीक्षा बैठक की थी. इस बीच उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का ढांचा खत्म हो चुका है.

उस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि मोदी सरकार सभी सुरक्षाबलों के एकजुट प्रयासों और आतंकवाद पर पूर्ण रूप से वर्चस्व स्थापित करने के प्रति कटिबद्ध है. हम जल्द से जल्द ‘आतंकमुक्त जम्मू और कश्मीर’ के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इसे लेकर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.’

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube