साड़ी कैरी कर रही हैं बालों का इस तरह बनाएं जुड़ा

लेडीज किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाती है तो साडी पहनना ही पसंद करती हैं. इससे उनक लुक बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है. ट्रेडिशनल के साथ उनके लुक में भी चार चाँद लग जाते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कहस इवेंट पर साड़ी में ही नज़र आती हैं. साडी आपकी ख़ूबसूरती में निखार लेकर आती हैं, लेकिन यह तब और आकर्षक लगती है जब बालों की हेयरस्टाइल का चुनाव अच्छे से किया जाए. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो साड़ी के ऊपर अपनाएंगी, तो यह आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा. तो आइये जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारे में. 

* स्ट्ड जूड़ा 
यह जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे.

* हेयर पफ़ पोनीटेल 
बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है.

* ट्वीस्टेड जूड़ा
विंटेज लुक के लिए ये जूड़ा सबसे खास होता है. इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है. किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है.

* प्लेटेड बन 
साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना, हल्के अवसरों पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है.

* एम्बेल्लीस्ड 
जूड़ा ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड टक कर लें. यह हल्दी की रस्म या मेंहदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube