सरकारी स्कूलों में TGT, PGT और अन्य पदों के लिए आज करें आवेदन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गेस्ट अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में जारी विज्ञापन के मुताबिक टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर तथा विशेष शैक्षिक अध्यापक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 1 दिसंबर 2020 से आरम्भ होने जा रही है। दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक केंडिडेट दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के वेबसाइट, edudel.nic.in पर उपलब्ध कराया जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर पाएंगे।

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन: http://www.edudel.nic.in/welcome_folder/doeRecruitment.htm

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 1 दिसंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 10 दिसंबर 2020

ऐसे करें आवेदन:
अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये आवेदन करना होगा। निदेशालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, किसी अन्य मोड के किये गये आवेदनों को अस्वीकर कर दिया जाएगा। निदेशालय ने कैंडिडेट्स से अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी न भेजने का आग्रह किया है।

इन पदों के लिए निकली है दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी:
टीजीटी मैथ
टीजीटी साइंस
टीजीटी इंग्लिश
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर
पीजीटी मैथ
पीजीटी इंग्लिश
पीजीटी फिजिक्स
पीजीटी बॉयोलॉजी
पीजीटी केमिस्ट्री
पीजीटी कॉमर्स
पीजीटी इकनॉमिक्स
एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (इवीजीसी)

इतना मिलेगा पारिश्रमिक:
पीजीटी और इवीजीसी – 1445 रुपये प्रतिदिन
स्पेशल एजुकेशन सहित सभी विषयों के लिए टीजीटी – 1403 रुपये प्रतिदिन

शैक्षणिक योग्यता:
केंडिडेट दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए तय शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य मानदंडों की जानकारी के लिए दिये गये ‘दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 नोटिस’ लिंक पर क्लिक करें: http://www.edudel.nic.in/upload/upload_2019_20/836_dt_25112020.pdf

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube