शिशु को दस्त हों तो पिलाएं ओआरएस का घोल और खिलाएं जिंक की गोली

बाराबंकी। बच्चे को अगर दस्त हो जाएं तो उसका बेहतर उपचार ओआरएस का घोल और जिंक की गोली है। यह दोनों दवाएं आशा कार्यकर्ता, एएनएम और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क प्राप्त की जा सकती है। यह कहना सीएमओ डा रामजी वर्मा  का है। उनका कहना है कि शिशु को दस्त हो जाएं तो इसमें लापरवाही न करें, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त ओआरएस का घोल लें और बच्चे को पिलाकर उसके दस्त नियंत्रित करें।

एसीएमओ व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी केएनएम त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को अगर दस्त की समस्या है तो उसका बेहतर उपचार ओआरएस का घोल और जिंक की गोली है । यह दोनों दवाएं आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं । ऐसे में अगर बच्चे को दस्तक की दिक्कत है तो ओरआरएस व जिंक से असरदार इलाज करें । उन्होने बताया कि एक लीटर पानी में घोल बनाना चाहिए। बच्चे को दस्त शुरू होते ही प्रत्येक दस्त के बाद यह घोल पिलाना चाहिए। इसके अलावा जिंक की गोली एक चम्मच पीने के पानी या मां के दूध के साथ 14 दिनों तक देनी है । यह भी ध्यान रखना है कि दस्त के दौरान मां का दूध और ऊपरी आहार (पूरक आहार) बंद नहीं करना है । बच्चों का खाना पकाने, खिलाने एवं मल साफ करने के बाद हाथों को सुमन-के विधि से साबुन पानी से अवश्य धोएं व बच्चों के मल की तुरंत सफाई करें। उन्होने बताया कि दस्त या उल्टी अधिक होने पर शरीर में पानी की कमी हो सकती है। आराम न मिलने पर जितनी जल्दी हो सके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए ।

ऐसे दें ओआरएस का घोल :

  • दो माह से कम आयु के बच्चे को पांच चम्मच ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद ।
  • दो माह से दो वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई से आधा कप ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद ।
  • दो से पांच वर्ष तक के बच्चे को आधा कप से एक कप ओआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद

ऐसे दें जिंक की गोली :

  • जिंक की गोली दस्त की अवधि और तीव्रता दोनों को कम करती है ।
  • यह गोली तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखती है ।
  • यह लंबे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है ।
  • दो से छह माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली पानी या मां के दूध के घोल में दें ।
  • छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिंक की एक गोली देनी है ।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube