शिवानंद तिवारी: नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सकते

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश का सबसे बड़ा चेहरा मानते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जो हालत है और जो केंद्र में सरकार है वो जिस तरीके से काम कर रही है उससे देश को खतरा है. ऐसे में नीतीश कुमार जैसे नेता को आगे आकर राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

तिवारी ने कहा कि आज जो विपक्ष चुप है, उसे सवाल पूछने वाला मिल जाएगा. शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे समय की वो अनदेखी करते हैं तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से बिखर गया है, इसका मुख्य कारण आरजेडी में नेतृत्वहीनता है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के नेता तेजस्वी यादव अज्ञातवास में चले गए और एक-दो बार सामने भी आए तो नेता विपक्ष की भूमिका में कहीं से नजर नहीं आए.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube