
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को मंडी लोकसभा चुनाव से सांसद बनीं कंगना रणौत के संसदीय चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अपने मुद्दे (इश्यू) अदालत को सौंपे गए। कोर्ट अब दोनों पक्षों की ओर से दिए गए मुद्दों को तय करेगा।
इसके बाद इन मुद्दों पर दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें अदालत के समक्ष रखेंगे। मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह के बाद होगी। उल्लेखनीय है कि किन्नौर निवासी और मंडी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी लायक राम नेगी ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनीं कंगना के चुनाव को चुनौती दी है।
चुनाव याचिका में बताया गया है कि प्रत्याशी लायक राम नेगी का नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया। लायक राम का कहना है कि उन्होंने नामांकन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने अगले दिन दिए गए नो-ड्यूज सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं किए और इसे बड़ी त्रुटि बताते हुए उनका नामांकन खारिज कर दिया। इसी आधार पर उन्होंने मंडी लोकसभा चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान करवाने की मांग की है।



