कासिमाबाद से कठवामोड़, सिधागरघाट और बहादुरगंज से यूसुफपुर तक सड़क बनवाई। क्षेत्र की सबसे पुरानी मांग कासिमाबाद को तहसील बनवाने का काम कराया। विकास के वे सभी काम किए जो विधान सभा क्षेत्र में आवश्यक थे, सभी काम विकास पुरुष शिवपाल यादव के प्रयास और सहयोग से संभव हुए। कहा कि जब परिवार में विवाद हुआ तो उन्होंने मुलायम सिंह का साथ दिया और यही नतीजा रहा कि टिकट काट दिया गया।
दर्जनों वाहनों के साथ बाइक और चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला बहादुरगंज से लेकर कासिमाबाद, गंगौली, बाराचवर, ताजपुर डेहमा तक दिखाई देता रहा। समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का जगह-जगह फूल और मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर बृजभान सिंह बघेल, असलम हुसैन, विजाधर यादव, रामदरश यादव, जयराम यादव, चंद्रमा यादव, हरेंद्र विश्वकर्मा, मसूद अंसारी, असद उर्फ लालू, राजेंद्र यादव, श्यामदेव यादव, नंदलाल यादव, मुश्ताक अंसारी, धर्मेद्र यादव, मनोज यादव, मिनहाज अंसारी, सदरे आलम, उमेश सिंह, सुरेंद्र आदि रहे।