
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को मतदाता सूचियों पर आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र देने या माफी मांगने को कहा है। आयोग के अनुसार घोषणा पर हस्ताक्षर न करने का मतलब होगा कि वे अपने आरोपों पर दृढ़ नहीं हैं। वहीं कर्नाटक सरकार भी राहुल गांधी के दावे से असहज है क्योंकि वे जाति जनगणना के लिए मतदाता सूची पर निर्भर हैं।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर चेतावनी दी
एएनआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर चेतावनी दी है कि मतदाता सूचियों के संबंध में लगाए गए आरोपों के समर्थन में वे शपथ पत्र दें या झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें।