
सिनेमा लवर्स के लिए 14 अगस्त का दिन बेहद खास साबित होगा। इस दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जूनियर एनटीआर भी इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। मेकर्स इस बिग बजट फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
फिल्म निर्माता अक्सर बड़ी बजट की फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर उतारने की कोशिश करते हैं, ताकि अधिक लोगों को फिल्म देखने का मौका मिल पाए। वॉर 2 के मेकर्स ने भी ऐसा ही कुछ करने की योजना बना ली है। सैयारा की सफलता के बाद देखना दिलचस्प होगा कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या बड़ा कारनाम कर पाती है।
इतनी स्क्रीन पर रिलीज होगी वॉर 2
सिनेमा लवर्स के बीच इन दिनों वॉर 2 (War 2) की खूब चर्चा चल रही है। अगर आप इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं, तो एक अच्छी बात यह है कि इसे आप ज्यादातर सिनेमाघरों में देख पाएंगे। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना बनाई है। इस वजह के चलते मूवी को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर उताार जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 को हिंदी संस्करण में 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। गौर करने की बात है कि ऐसा आमतौर पर बेहद कम फिल्मों के साथ होता है, जिन्हें इतनी ज्यादा स्क्रीन मिलती है। खैर, वॉर 2 इन चुनिंदा फिल्मों से एक बन चुकी है।
एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है फिल्म
बॉलीवुड की दुनिया में किसी भी फिल्म के क्रेज का अंदाजा लगाना है, तो उसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखा जाता है। आमतौर पर उसी फिल्म की बुकिंग ज्यादा होती है, जिसे दर्शक बेसब्री के साथ देखना चाहते हैं। 11 अगस्त से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (War 2 Adnace Booking) हिंदी संस्करण के लिए शुरू हो रही है। फिल्म क्रिटिक्स का अनुमान है कि यह मूवी इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली साबित होगी। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगी कि इसका प्रदर्शन कैसा रहता है।



