
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए महत्वपूर्ण आरएफआईडी कार्ड मिलने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटड़ा में रेलवे स्टेशन पर स्थित आरएफआईडी काउंटर को तड़के चार बजे से रात 12:00 तक खुला रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा ताराकोट ट्रैक और बस स्टैंड पर संचालित यात्रा आरएफआईडी पंजीकरण काउंटर के खुलने के समय में बदलाव किया गया है।
श्राइन बोर्ड ने यह फैसला बदलते मौसम और धुंध के चलते ट्रेनाें की लेटलतीफी के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया है। इस फैसले के तहत ताराकोट स्थित आरएफआईडी काउंटर को 24 घंटे खोला जाएगा। वहीं, ऑनलाइन पंजीकरण कराकर आने वाले श्रद्धालुओं को बाणगंगा में बने काउंटर पर आरएफआईडी कार्ड मिलेगा।
श्राइन बोर्ड के अनुसार नए समय के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बना आरएफआईडी काउंटर सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। यहां देर रात पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। मुख्य बस स्टैंड पर बना काउंटर नंबर-2 सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि समय में किए गए संशोधन मुख्य काउंटरों पर लागू होंगे।
ट्रेन का टिकट दिखाकर भी आगे बढ़ सकेंगे
जो श्रद्धालु ट्रेन लेट होने के कारण पंजीकरण काउंटर पर नहीं पहुंच पाएंगे वे रात के समय बाणगंगा दर्शनी ड्योढ़ी पर अपनी वैध ट्रेन टिकट दिखाकर आरएफआईडी कार्ड लेकर यात्रा आरंभ कर सकेंगे। इससे देर रात आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा।



