विदेश सचिव ने कहा, भारत ने बालाकोट में जैश के ठिकानों को निशाना बनाकर किया हमला

एलओसी पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वायुसेना ने जैश के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया है। उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक पर जैश के कई कमांडर और आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि सेना ने मरने वाले आतंकियों की संख्या नहीं बताई है। 

विदेश सचिव ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा हमला जैश के आतंकियों ने कराया था और इसके बाद पाकिस्तान ने जैश पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते भारत ने बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया और तबाह किया।

 

वहीं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पूरा राष्ट्र सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ”देश की सुरक्षा के लिए यह एक आवश्यक कदम था…यह महा पराक्रमा की एक कार्रवाई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर बलों को आवश्यक कदम उठाने के लिए पहले ही छूट दे दी थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube